प्रशासनिक अधिकारियों ने स्वस्थ्य लोगों को ताली बजाकर दी विदाई
भिंड। कोरोना संक्रमण के बढ़ते आकडों के बीच भिंड जिले के कोविड केयर सेन्टरों से आज 22 लोगों को पूरी तरह स्वस्थ होने पर, डिस्चार्ज कर उन्हे घर रवाना कर दिया है। कोविड केयर सेन्टर शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्र.1 छात्रावास भिंड से पूरी तरह स्वस्थ्य होकर अपने घर लौटे 22 लोगों पर पुष्प वर्षा कर, उनको शुभकामनाएेंं दी और घर के लिए रवाना किया। इन सभी कोरोना से जंग जीत कर आए लोगों को 7 दिन तक अपने घर में ही होम क्वारटाईन रहने की सलाह दी गई है।
सभी मरीजों ने जाते समय जिला प्रशासन के कलेक्टर वीरेन्द्र सिंह रावत, सीएमएचओ डॉ अजीत मिश्रा सहित जिला अस्पताल के सभी चिकित्सक, कर्मचारी एवं कोरोना वार्ड के ड्यूटी करने वाले नर्सिंग स्टाफ को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजीत मिश्रा ने बताया कि टीम द्वारा निरंतर प्रयास कर इनका इलाज किया गया। सभी का स्वास्थ्य सामान्य पाये जाने पर इन्हे डिस्चार्ज किया गया। सीएमएचओ सहित अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा ताली बजाकर सभी स्वस्थ्य लोगों को बिदाई दी गई।