ग्वालियर नगर निगम में आउट सोर्स कर्मचारी मुहैया कराने वाली एजेंसी के साथ नगर निगम के अधिकारी कर्मचारियों ने बड़े पैमाने पर मिलीभगत कर निगम को करोड़ों रुपए की वित्तीय क्षति कारित करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। नियम विरुद्ध की गई नियुक्तियों के इस मामले में आर्थिक अपराध अनुसंधान शाखा ग्वालियर ने प्रकरण पंजीबद्ध कर शिकायत की जांच प्रारंभ कर दी हैए जिससे नगर निगम में भारी हड़कंप पूर्ण स्थिति निर्मित हो गई है।
यहां बता दें कि ग्वालियर नगर निगम में आउट सोर्स एजेंसी के माध्यम से अधिकारियों ने 1300 से अधिक आउटसोर्स कर्मियों को भर्ती किया लेकिन इनके वेतन भुगतान में बड़े पैमाने पर विसंगति सामने आई है। भर्ती किए गए कर्मचारियों का ईपीएफ उनकी भर्ती के अनुपात में जमा नहीं कराए जाने से यह मामला प्रकाश में आया। भर्ती किए गए आउट सोर्स कर्मचारियों का ई पी एफ ई एस आई सी सी का पैसा भी कर्मचारियों के खाते में जमा नहीं कराया जाकर निगम के अधिकारियों और आउट सोर्स एजेंसी द्वारा शासन को वित्तीय चपत लगाई गई है। पिछले तीन.चार साल से चले आ रहे फर्जीवाड़े में नगर निगम के कर्मचारियों से लेकर कई उच्च अधिकारी भी अब जांच के घेरे में आते दिखाई दे रहे हैं। ईओडब्ल्यू ग्वालियर एसपी के निर्देश पर प्रकरण की जांच शुरू कर दी गई है।