कंगना की डिजिटल टीम ने ट्वीट करते हुए लिखा- आखिरकार मूवी माफिया पीआर के पास बजट आ गया है और वे अरेस्ट कंगना रनौत ट्रेंड करा रहा. आओ अरेस्ट करो कंगना को, उनके लिए मूवी माफिया को एक्सपोज करना और फिक्स करना ज्यादा आसान हो जाएगा.
कंगना रनौत पिछले काफी समय से सुशांत सिंह राजपूत के निधन को लेकर बयान दे रही हैं. उन्होंने इसे प्लान्ड मर्डर बताया और करण जौहर से लेकर बॉलीवुड के कई स्टारकिड्स पर निशाना साधा. वहीं मुंबई पुलिस इस मामले को सुसाइड बताती रही है. हालांकि सुशांत के पिता के के सिंह की बिहार में दर्ज कराई गई एफआईआर से इस केस में नया मोड़ देखने को मिला है. इस एफआईआर में के के सिंह ने रिया चक्रवर्ती को मुख्य आरोपी बताया है.
इसी बीच सोशल मीडिया पर अरेस्ट कंगना रनौत ट्रेंड देखने को मिला. इस ट्रेंड के अनुसार, कंगना रनौत सुशांत की मौत पर सारा अटेंशन पा लेना चाहती हैं और इस बहाने वे उन सभी बॉलीवुड के लोगों के खिलाफ अपना स्कोर सेटल करना चाहती हैं जिनके खिलाफ वे पिछले कुछ सालों से बोल रही हैं. हालांकि कंगना की डिजिटल टीम ने इस ट्रेंड पर प्रतिक्रिया देते हुए करारा जवाब दिया है.
कंगना की डिजिटल टीम ने ट्वीट करते हुए लिखा- आखिरकार मूवी माफिया पीआर के पास बजट आ गया है और वे अरेस्ट कंगना रनौत ट्रेंड करा रहा. आओ अरेस्ट करो कंगना को, उनके लिए मूवी माफिया को एक्सपोज करना और फिक्स करना ज्यादा आसान हो जाएगा.
कंगना की डिजिटल टीम ने एक और ट्वीट में लिखा- क्रिमिनल केसेस, मौत की धमकियां, चरित्र हरण जैसी चीजें कंगना रनौत को दृढ़ निश्चयी बनाने से कभी नहीं रोक पाई तो आप कंगना को सुशांत की तरह मरवा भी दें तो भी वो इस माफिया को खत्म करने के लिए लड़ती रहेंगी इसलिए आइए और अरेस्ट करें कंगना को.
उन्होंने अपने एक और ट्वीट में ये भी आरोप लगाया कि ये ट्रेंड नेपोटिज्म गैंग के द्वारा चलवाया गया है क्योंकि वे लगातार इन लोगों पर निशाना साध रही हैं. कंगना ने ये भी कहा कि वे घबराने वाली नहीं है और लगातार इस गैंग को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि कंगना को अरेस्ट करना ही चाहिए ताकि सच्चाई बाहर आ सके और इसके बाद या तो वे जीतेंगी या फिर नेपोटिज्म गैंग के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा और अगर वे गलत साबित होती हैं तो वे हमेशा के लिए इंडस्ट्री भी छोड़ देंगी.