फिरोजाबाद से छपी एक खबर पर आम आदमी पार्टी के सांसद एवं पार्टी के यूपी प्रभारी सांसद संजय सिंह ने योगी सरकार पर हमला बोला है. खबर के मुताबिक अकेले फिरोजाबाद के 1.18 लाख नौनिहाल बिना स्वेटर, जूतों के विद्यालय पहुंच रहे हैं. इसे लेकर संजय सिंह ने व्यवस्था पर सवाल उठाए. पूछा कि कहां गया 11 सौ का चेक, कहां गया बच्चों का जूता, मोजा, स्वेटर, ड्रेस?संजय सिंह ने कहा कि जब योगी जी ने 11 सौ रुपये बच्चों के अभिभावकों के खाते में भेजने का प्रचार किया था तभी मैंने इसे नाकाफी बताते हुए मांग की थी कि हर अभिभावक को न्यूनतम 26 सौ रुपये दिए जाएं, जिससे कि वो बच्चों के लिए मानक के अनुरूप दो ड्रेस, जूता, मोजा, स्वेटर, बस्ता खरीद सकें लेकिन ऐसा हुआ नहीं. नतीजा सामने है. सीएम ने जो रकम अभिभावकों के खाते में भेजी है उससे एक बच्चे के लिए पूरा सामान नहीं खरीदा जा सकता. ये पैसे भी सरकार ने उन जनधन खातों में भेजे हैं, जिसमें 31 प्रतिशत सीज हैं.
संजय सिंह ने आरोप लगाया कि कि बस्ता, जूता-मोजा, स्वेटर और ड्रेस खरीद के लिए स्कूली बच्चों के अभिभावकों के खाते में 1100-1100 भेजकर योगी जी बस दिखावा कर रहे हैं. एक बच्चे के लिए बस्ता, दो ड्रेस, दो मोजा, एक जूता और स्वेटर अगर सामान्य श्रेणी का भी खरीदें तो 2600 रुपये से ज्यादा खर्च हो रहे हैं.