अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडिस को मुंबई एयरपोर्ट पर विदेश जाने से रोक दिया गया क्योंकि ईडी ने जैकलिन फर्नांडिस पर लुकआउट नोटिस जारी किया है इसीलिए इमीग्रेशन पर उन्हें रोक दिया गया।
ईडी जैकलिन फर्नांडिस पर लगे मनी लॉन्ड्रिंग केस की जांच कर रही है इसी केस के सिलसिले में ईडी ने सुकेश चंद्रशेखर को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलिन फर्नांडिस को काफी महंगे गिफ्ट दिए थे।
इस पर सफाई देते हुए जैकलिन ने कहा था कि उनका सुकेश से कोई रिश्ता नहीं है ना ही वह सुकेश को जानती हैं लेकिन कुछ दिन पहले सुकेश के साथ उनका एक फोटो वायरल हुआ था जिससे कयास लगाए जा रहे हैं सुकेश और जैकलिन में बेहद करीबी रिश्ता है।
ईडी के सिलसिले में जैकलिन से पूछताछ कर सकती है हालांकि ईडी जैकलिन से पहले भी इस संबंध में पूछताछ कर चुकी है। अभी तक जैकलिन की गिरफ्तारी नहीं हुई है उन्हें एयरपोर्ट से सीधे अपने घर भेज दिया गया जैकलिन दुबई जाना चाहती थीं। लेकिन फिलहाल उन्हें विदेश नहीं जाने दिया जा सकता।