नई दिल्ली. कोरोना महामारी के चलते देश में बंद यूनिवर्सिटी और कॉलेज खोले जाने पर सभी की नजरें है इस पर 15 अगस्त के बाद निर्णय हो सकता है। सोमवार 10 अगस्त को इस मामले की सुनवाई होने वाली है जिसमें इसे लेकर अंतिम निर्णय आ सकता है यदि इसे लेकर कोई नया मोड़ नहीं आया तो इसके बाद ही शैक्षणिक कैलेंडर जारी कर दिया जाएगा।
यूजीसी विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। वह 10 अगस्त के बाद इसे लेकर कभी भी अपना नया शैक्षणिक कैलेंडर जारी कर सकता है। इसमें विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के नए सत्र को शुरू करने और पिछले सत्रों की पढ़ाई को लेकर पूरा रोडमैप रहेगा। यूजीसी ने इसे लेकर विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के साथ रायशुमारी शुरू कर दी है। यूजीसी से जुड़े अधिकारियों के अनुसार विश्वविद्यालयों की अंतिम वर्ष की परीक्षाओं का मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित होने से फिलहाल नए शैक्षणिक कैलेंडर का काम स्थगित रखा गया था।
यूजीसी ने अंतिम वर्ष की परीक्षाओं को लेकर जारी निर्देश में भी नए शैक्षणिक कैलेंडर को जल्द जारी करने की बात कही थी। यूजीसी ने इससे पहले अप्रैल में परीक्षाओं और नए शैक्षणिक कैलेंडर को लेकर पूरी योजना जारी की थी। जिसमें दूसरे और तीसरे वर्ष के छात्रों की पढ़ाई अगस्त से शुरू होनी थी जबकि परीक्षाएं जुलाई में ही होना थी लेकिन कोरोना संक्रमण के रफ्तार पकड़ने से यह सारी योजना फेल हो गई थी।
Conditions For Data Software Assessment
In picking a data program for your institution, you should properly consider conditions for data software