जैसे-जैसे यूपी के चुनाव आगे आते जा रहे हैं वैसे ही नेता भी अपनी सक्रियता दिखाते जा रहे हैं। हर नेता अपने क्षेत्र की जनता को लुभाने के लिए चुनावी वादे कर रहा है तो विपक्षी नेताओं पर राजनीतिक हमले भी कर रहा है।
समाजवादी पार्टी के बड़े नेताओं में शुमार और सांसद एसटी हसन ने एक विवादित बयान दे दिया है उन्होंने यह बयान कॉमन सिविल कोड के विरोध में दिया है। एसटी हसन ने कहा है कि अगर बीजेपी फिर से सत्ता में आई तुम मुस्लिम दूसरी शादी नहीं कर पाएंगे। बीजेपी ने एसटी हसन के इस बयान को आड़े हाथों लिया है और समाजवादी पार्टी को महिला विरोधी पार्टी तक कह दिया है। एसटी हसन बीजेपी के बड़े नेताओं के रडार पर आ गए हैं तथा इस बहाने से बीजेपी को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर वार करने का अवसर मिल गया है। एसटी हसन ने कहा कि बीजेपी की सरकार दोबारा आने पर संविधान का आर्टिकल 29 और 30 खत्म कर दिया जाएगा. इससे जामिया मिलिया इस्लामिया, मुरादाबाद में मुस्लिम डिग्री कॉलेज और जामिया हमदर्द जैसे शिक्षण संस्थानों का अल्पसंख्यक का दर्जा खत्म हो जाएगा. इसलिए आप सबसे अपील करता हूं कि बीजेपी को हराने के लिए एकजुट होकर वोट करें.