Shopping Cart
इस सरकार में सभी की भागीदारी, मुझे खुशी है पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने हमराी बात सुनी- सचिन पायलट
[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="Listen"]
News Reporter- Zindagi Online
Posted- 3 years ago


नई दिल्ली. राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कांग्रेस के शीर्ष नेताओं से मुलाकात के बाद कहा कि पद को लेकर उनकी कोई लालसा नहीं है और उम्मीद है कि समस्या का जल्द समाधान हो जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनके और उनके समर्थक विधायकों द्वारा जो जुद्दे उठाए गए थे वे सैद्धांतिक थे और इनके बारे में कांग्रेस आलाकमान को अवगत करा दिया गया है।
सरकार व संगठन के कई ऐसे मुद्दे जिनको हम रेखांकित करना चाहते थे


कांग्रेस के शीर्ष नेताओं से मुलाकात के बाद पायलट ने संवाददाताओं से कहा सरकार और संगठन के कई ऐसे मुद्दे थे जिनको हम रेखांकित करना चाहते थे चाहे देशद्रोह का मामला हो, एसओजी जांच का विषय हो या फिर कामकाज को लेकर आपत्तियां हों, उन सभी के बारे में हमने आलाकमान को बताया पायलट ने कहा, हमने शुरू से यह बात कही कि जो हमारे मुद्दे है वो सैद्धांतक है मुझे लगता था कि ये पार्टी के हित में और इनको उठाना बहुत जरूरी है हमने ये सारी बातें आलाकमान के समक्ष रखी है। उन्होंने कहा पूरे प्रकरण के दौरान बहुत सारी बातें की गई और यहां तक कि मेरे बारे में भी बहुत बातें हुई। व्यक्तिगत तौर पर कुछ ऐसी बातें हुई जिनका मुझे भी बुरा लगा लेकिन संयम बनाए रखना चाहिए राजनीति में व्यक्तिगत दुर्भावना की कोई जगह नहीं है।
3 सदस्यीय समिति बनाकर तमाम मुद्दों का निराकरण किया जाएगा
सचिन पायलट ने आगे कहा कि हम लोगों ने पांच साल तक मेहनत कर यह सरकार बनाई है। इस सरकार में सभी की भागीदारी है। मुझे खुशी है कि पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने हमराी बात सुनी। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाद्रा और हम सभी ने विस्तार से चर्चा की। विधायकों की बातों को उचित मंच पर रखा गया है। मुझे आश्वासन दिया गया है कि तीन सदस्यीय समिति बनाकर तमाम मुद्दों का निराकरण किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *