पिछले हफ्ते के कई कारोबारी सत्रों में लगातार गिरावट देख रहा शेयर बाजार इस हफ्ते की शुरुआत के साथ ही धड़ाम हो गया है. आधे कारोबार के वक्त तक दोनों ही बेंचमार्क इंडेक्स में जबरदस्त गिरावट दर्ज हुई है. बीएसई सेंसेक्स में दोपहर 12 बजे के बाद 1100 से ज्यादा अंकों की गिरावट दर्ज की गई और Nifty भी लुढ़क गया. एनएसई निफ्टी भी 17,400 के स्तर पर आ गया था. दोपहर 12.25 पर सेंसेक्स में 1,133.62 अंकों या 1.90% की गिरावट दर्ज हो रही थी और इंडेक्स 58,502.39 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. वहीं, इस दौरान निफ्टी 338.00 अंकों या 1.90% की गिरावट के साथ 17,426.80 के स्तर पर दर्ज हुआ.
दोपहर 1 बजे सेंसेक्स थोड़ा सुधरकर 965.28 अंकों तक आया था, लेकिन इसमें फिर भी 1.62% की गिरावट दर्ज हो रही थी और यह 58,670.73 के लेवल पर था. निफ्टी 1.58% या 281.50 अंकों के साथ 17,483.30 के स्तर पर था.