दोस्तों हसन अली जो की पाकिस्तान की तेज़ गेंदबाज है। खेल के कुछ नियमों का पालन न करने के चलते खरी खोटी सुनाई गई। ढाका में हुए 19 नवंबर को पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच पहले टी20 मैच के दौरान आईसीसी आचार संहिता का उलंघन करने हेतु आईसीसी ने हसन को बहुत बाते सुनाई।
आईसीसी के आचार संहिता के 2.5 का नियम जैसे भाषा, इशारा और कार्यों का उपयोग करने से संबंधित होता है। इतना ही नहीं हसन अली के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डेमरिट अंक भी जोड़ दिया गया है। क्योंकि 24 महीनो में यह पहली गलती हुई है।
दरअसल दोस्तो आपको बता दे, की बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच 3 टी20 का पहला मैच ढाका में खेला गया। और उस मैच में हसन अली काफी बेहतरीन गेंदबाजी की थी। जिसके चलते उन्हें मैन ऑफ द मैच भी बनाया गया था। लेकिन इसी के विपरीत उन्होंने एक नियम भी तोड़ा था।