जबलपुर में 17 वर्षीय 12वीं की छात्रा के साथ दोस्ती, रेप, दगाबाजी और ब्लैकमेलिंग करने का खेल रचा गया। एप से सहेली बनी युवती ने किशोरी की 21 वर्षीय युवक से परिचय कराया। आरोपी ने दोस्ती की सीढ़ी चढ़कर प्रेम के सपने दिखाए और फिर उसके शारीरिक शोषण का दौर शुरू हो गया। किशोरी गर्भवती हुई तो दवा खिलाकर गर्भपात करा दिया। अब सहेली और दूसरे दाेस्त उसकी आपत्तिजनक फोटो वायरल करने की धमकी देकर पैसे की डिमांड करने लगे थे।
मजबूरी में किशोरी ने मां को आपबीती सुनाई और फिर विजय नगर थाने में पहुंच कर रेप, साजिश रचने, गर्भपात कराने सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कराया। किशोरी के पिता नहीं हैं और मां जॉब करती है। वह इकलौती संतान है और 12वीं में पढ़ रही है।
पांच माह पहले क्लब हाउस एप से हुई थी दोस्ती
पीड़िता के मुताबिक पांच माह पहले उसकी क्लब हाउस एप के माध्यम से नेपियर टाउन निवासी भव्य वीरा और जसूजा सिटी गढ़ा निवासी एक युवती से हुई। फिर सोशल मीडिया के माध्यम से उसकी दाेस्ती गंगा नगर निवासी देवेश दत्ता से हुई। उसी समय उसके सोशल अकाउंट पर साउथ मिलौनीगंज निवासी गुलाम सैय्यद उर्फ सय्यैद्दीन ने फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा। उसने एक्सेप्ट नहीं नहीं किया।
एप से सहेली बनी युवती और भव्य वीरा ने जोर देकर कराई दोस्ती
तब एप से सहेली बनी युवती और भव्य वीरा ने बताया कि गुलाम बहुत अच्छा लड़का है उससे दोस्ती कर लो। उसने फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर लिया। इसके बाद दोनों उस पर गुलाम से बात करने के लिए कहने लगे। उसकी तारीफ सुनकर वो प्रभावित हो गई और उससे बात करने लगी। गुलाम ने उसे पसंद करने की बात कही। बोला कि वह शादी करना चाहता है। जिंदगी भर साथ रखना चाहता है।