इस साल यूएई में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग को लेकर रविवार को हुई गवर्निंग काउंसिल की अहम बैठक खत्म हुई। कोरोना महामारी की वजह से इस बार देश के बाहर होने जा रही लीग को लेकर कई खबरें सामने आ रही है। फिलहाल शेड्यूल तय नहीं हो पाया है। सूत्रों का कहना है कि अभी बोर्ड और प्रसारकों के बीच एक दौर की बैठक होना बाकी है। स्टेडियम में फैंस की उपस्थिति को लेकर तस्वीर पूरी तरह स्पष्ट नहीं है, सूत्रों की माने तो शुरुआती मैच खाली स्टेडियम में खेले जाएंगे, टूर्नामेंट जैसे-जैसे आगे बढ़ेगा वैसे-वैसे दर्शकों को अनुमति दी जाएगी, लेकिन मैच के समय, मैदान और कई छोटी-बड़ी चीजों को लेकर कई अपडेट सामने आए हैं।
13वां संस्करण 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच खेला जाएगा
यह पहला मौका होगा जब फाइनल वीकेंड (शनिवार/रविवार) में नहीं होगा
सभी मुकाबले यूएई के तीन शहर अबूधाबी, शारजाह, दुबई में खेले जाएंगे
कोरोना काल में 51 नहीं बल्कि टूर्नामेंट 53 दिन तक चलेगा,इस बार 10 डबल हेडर (एक दिन में दो मैच) मुकाबले होंगे
फ्रैंचाइजी टीमों को जितना चाहे उतना कोविड रिप्लेसमेंट मिलेगा
चीनी स्पॉन्सर्स को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया, यानी उन्हें कोई खतरा नहीं है
इस बार भी महिला आईपीएल को जगह दी गई है, जहां चार टीम टकराएंगी
फ्रैंचाइजी चार्टर विमान से 27 अगस्त को संयुक्त अरब अमीरात के लिए निकलेंगे
Conditions For Data Software Assessment
In picking a data program for your institution, you should properly consider conditions for data software