ज्योतिषाचार्यों और खगोलविदों के अनुसार साल का आखिरी सूर्य ग्रहण 04 दिसंबर को लग रहा है।इस दिन शनिश्चरी अमावस्या की तिथि में पड़ने के कारण विशिष्ट प्रभाव पड़ेगा।
ज्योतिषाचार्यों और खगोलविदों के अनुसार साल का आखिरी सूर्य ग्रहण 04 दिसंबर को लग रहा है।इस दिन सुबह 10 बजकर 59 मिनट पर शुरू होकर दोपहर 03 बजकर 07 मिनट पर समाप्त होगा। सूर्य ग्रहण हिंदी पंचांग के अनुसार इस दिन मार्गशीर्ष माह की अमावस्या तिथि और शनिवार का दिन पड़ रहा है। इस संयोग को शनिश्चरी अमावस्या के नाम से जाना जाता है। हालांकि ये सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा, इस कारण इसका सूतक भी मान्य नहीं है। लेकिन शनिश्चरी अमावस्या की तिथि में पड़ने के कारण विशिष्ट प्रभाव पड़ेगा। हिंदू धर्म और ज्योतिषशास्त्र में ग्रहण को शुभ नहीं माना जाता है। ऐसे समय में सूर्य ग्रहण पर कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए।
-सूर्य ग्रहण को शुभ नहीं माना जाता है। इसलिए इस काल में कोई भी शुभ और मांगलिक कार्य नहीं करना चाहिए।
2- सूर्य ग्रहण के काल में न तो खाना खाना चाहिए और न ही खाना बनाना चाहिए।पहले से बने हुए खाने में तुलसी पत्र डाल कर ढक कर रख दें और ग्रहण के बाद स्नान करके ही खाए।
3- ग्रहण के काल में घर से बाहर निकलना शुभ नहीं माना जाता है। इस दौरान गर्भवती महिलाओं को विशेष रूप से बाहर नहीं निकलना चाहिए।