भोपाल प्रदेश सरकार में मंत्री बने 14 पूर्व विधायकों को अयोग्य ठहराने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने विधानसभा अध्यक्ष व प्रमुख सचिव (विधानसभा) को नोटिस जारी कर 21 सितंबर तक जवाब मांगा है। विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह का कहना है कि अभी नोटिस नहीं मिला है जब मिलेगा तो नियमानुसार जबाव देंगे।
कपिल सिब्बल और विवेक तन्खा ने पक्ष रखा
जबलपुर उत्तर सीट से कांग्रेस विधायक विनय सक्सेना की याचिका पर वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल और विवेक तन्खा ने पक्ष रखा। इसमें कहा गया कि दलबदल कानून के तहत ऐसे पूर्व विधायक जो विधायकी के दरमियान अपने आचरण से अपनी पार्टी को त्याग देते है उनको इस विधानसभा के कार्यकाल में मंत्री रहने का हक खत्म हो जाता है। जब तक कि वो फिर से चुनाव जीतकर न लौटें। ये कार्रवाई स्पीकर के संवैधानिक दायित्व के तहत आती है।
Conditions For Data Software Assessment
In picking a data program for your institution, you should properly consider conditions for data software