देश में इस वक्त रिकवरी दर 98.26 फीसद है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे अधिक है। साप्ताहिक सकारात्मकता दर वर्तमान में 0.99 फीसद है जो पिछले 52 दिनों से 2 फीसद से कम है। दैनिक सकारात्मकता दर 1.12 फीसद बताई गई और यह पिछले 42 दिनों से 2 फीसद से नीचे और लगातार 77 दिनों से 3 फीसद से नीचे बनी हुई है। पिछले 24 घंटों में COVID-19 के कुल 9,15,198 नमूनों का परीक्षण किया गया और अब तक देश में कुल 62,46,66,542 परीक्षण किए जा चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में अब तक कोरोना वैक्सीन की 1,12,34,30,478 खुराक दी जा चुकी हैं। देश में धीरे धीरे अब कोरोनावायरस की रफ्तार धीमी पड़ने लगी है ताजा आंकड़े यही बताते हैं। लेकिन अभी भी यह पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है इसीलिए लोगों को लापरवाही नहीं करनी है सरकार द्वारा निर्देशित कोरोना गाइडलाइन पूरी तरह से पालन करना है तभी इस पर पूर्णता लगाम लगाई जा सकती है लेकिन फिलहाल के लिए कोरोनावायरस के आंकड़ों में कमी अच्छी संगीत है।
Conditions For Data Software Assessment
In picking a data program for your institution, you should properly consider conditions for data software