कोरोनावायरस के नये वैरीअंट ओमोक्रोन अब भारत में भी अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी है। कर्नाटक में इस नए वेरिएंट की दो मरीज मिले हैं। दोनों मरीज हाल ही में साउथ अफ्रीका से लौटे थे, कर्नाटक सरकार इन दोनों मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री के बारे में जानकारी जुटाने में लगी है लेकिन इस वैरीअंट की भारत में आने से चिंताओं को और बढ़ा दिया है।
भारत की तैयारियों पर एक नजर
कोरोनावायरस के इस नए वेरिएंट से निपटने के लिए भारत की सभी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट ऊपर आने वाले यात्रियों की पूरी निगरानी व उनका कोरोना टेस्ट कराने की पूरी व्यवस्थाएं कर ली गई थी खासकर उन देशों से जहां पर इस नए वेरिएंट का प्रभाव अधिक है आने वाले लोगों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा था। और जिसका डर था वही हुआ अब इस वायरस नये रूप ने भारत में भी अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी है। हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय अभी भी भारत में चिंताजनक की स्थिति है ऐसी बातों से इंकार कर रहा है लेकिन अभी भी हमें सतर्कता बरतने की जरूरत है तथा सभी राज्यों को इससे निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम करने होंगे।