झांसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को झांसी की रानी लक्ष्मीबाई को नमन करते हुए कहा कि भारत कभी कोई लड़ाई शौर्य और वीरता की कमी से नहीं हारा. झांसी के किले में रानी लक्ष्मीबाई की जयंती और आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित ‘राष्ट्र रक्षा समर्पण पर्व’ को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘यह ऐतिहासिक झांसी का किला, इस बात का जीता जागता गवाह है कि भारत कभी कोई लड़ाई शौर्य और वीरता की कमी से नहीं हारा. रानी लक्ष्मीबाई के पास अगर अंग्रेजों के बराबर संसाधन होते तो देश की आजादी का इतिहास कुछ और होता.’’
पीएम मोदी ने इस मौके पर 3,425 करोड़ रुपये से ज्यादा की कई विकास परियोजनाओं की यहां शुरुआत करने के बाद समारोह को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘जब हमें आजादी मिली, तब हमारे पास अवसर था, अनुभव था. देश को सरदार पटेल के सपनों का भारत बनाना, आत्मनिर्भर बनाना, हमारी जिम्मेदारी है. यही आजादी के अमृत काल में हमारा संकल्प और देश का लक्ष्य है