19 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनों कृषि कानून वापस लेने का फैसला किया था इसके बाद यह कयास लगाए जाने शुरू हो गए थे कि किसान आंदोलन अब कब खत्म होगा।
राकेश टिकैत ने अब किसान आंदोलन खत्म करने का ऐलान कर दिया है राकेश टिकैत ने कहा 11 दिसंबर को सभी किसान अपनी विजय के लिए उस दिन विजय दिवस मनाएंगे। 11 दिसंबर से किसान बॉर्डरों को खाली करना शुरू कर देंगे और कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा हमेशा बना रहेगा जो किसानों के हक की बात हमेशा करता रहेगा। यह किसान आंदोलन 378 दिन चला। और अब इस आंदोलन की अंतिम तारीख 11 दिसंबर तय कर ली गई है।