Shopping Cart
Raksha Bandhan 2020: राखी पर आप भी अपने भाई-बहन को भेजें ये मैसेज और कहें Happy Raksha Bandhan
[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="Listen"]
News Reporter- Zindagi Online
Posted- 3 years ago

इस साल राखी (Rakhi) का यह त्योहार 3 अगस्त को मनाया जा रहा है. ऐसे में आप भी अपने भाई बहन को इन मैसेज के साथ रक्षा बंधन की शुभकामनाएं दें. आप चाहें तो अपने व्हॉट्स एप या फिर फेसबुक पर भी ये मैसेज शेयर कर सकते हैं.

चंदन का टीका, रेशम का धागा,
सावन की सुगंध, बारिश की फुहार,
भाई की उम्मीद, बहना का प्यार,
मुबारक हो आपको “रक्षाबंधन” का त्योहार!!
Happy Raksha Bandhan

रक्षाबंधन का त्‍योहार है,
हर तरफ खुशियों की बौछार है,
बंधा एक धागे में भाई बहन का प्यार है !!
Happy Raksha Bandhan

याद है हमे हमारा वो बचपन,
वो लड़ना, वो झगड़ना और वो मना लेना,
यही होता है भाई-बहन का प्यार,
और इस प्यार को बढ़ाने आ रहा है
रक्षाबंधन का त्‍योहार !!
Happy Raksha Bandhan

बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
वो चाहे दूर भी हो तो ग़म नहीं होता,
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं,
पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता !!
Happy Raksha Bandhan

याद आता है अक्सर वो गुजरा ज़माना,
तेरी मीठी सी आवाज़ में भैया कहकर बुलाना,
वो हमारा लड़ना-झगड़ना, तेरा रूठना और फिर मेरा मनाना,
आई है राखी लेकर भाई-बहन के प्यार का तराना !!
Happy Raksha Bandhan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *