शेयर बाजार:पेटीएम ने बिगाड़ा बाजार का मूड, सेंसेक्स में 531 पॉइंट्स की गिरावट, बैंकिंग और IT शेयर में भारी बिकवाली
मुंबईएक घंटा पहले
बाजार का मार्केट कैप आज 271.35 लाख करोड़ रुपए है। इससे पहले कल बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 314 पॉइंट्स (0.52%) टूट कर 60,008 पर बंद हुआ था
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स आज 101 पॉइंट्स की तेजी के साथ 60,109 पर खुला। फिलहाल सेंसेक्स 524 पॉइंट्स की गिरावट के साथ 59,508 पर कारोबार कर रहा है। बाजार सुबह बढ़त में था, लेकिन पेटीएम की खराब लिस्टिंग का असर बाजार पर दिखा। उसके बाद से सेंसेक्स में गिरावट है।कल गुरुनानक जयंती की वजह से बाजार बंद रहेगा। इसलिए आज हफ्ते का आखिरी कारोबारी दिन है।
दो शेयर्स की लिस्टिंग आज
आज बाजार में पेटीएम के साथ ही सफायर फुड्स के शेयर्स की लिस्टिंग हुई है। बाजार के मार्केट कैप में पेटीएम की वजह से 1.08 लाख करोड़ रुपए की बढ़त हुई है। इससे पहले नायका की वजह से बाजार में 1.06 लाख करोड़ रुपए की और जोमैटो की लिस्टिंग की वजह से 1.25 लाख करोड़ रुपए की बढ़त हो चुकी है। IT कंपनियों के शेयर आज भारी गिरावट में हैं। HCL का शेयर 3% टूटा है। टेक महिंद्रा का शेयर 2% टूटा है। बाजार में गिरावट और उछाल चलता रहता है। विशेषज्ञों की माने तो अभी शेयर बाजार में और गिरावट देखने को मिल सकती है हालांकि नवंबर के महीने के बाद अच्छे संकेत भी देखने को मिलेंगे।