दिल्लीवासी आजकल महंगाई की दोहरी मार झेल रहे हैं. एक तरफ डीजल और पेट्रोल (Diesel and Petrol) की कीमत लगातार बढ़ रही हैं, तो दूसरी तरफ सब्जियों के दाम (Vegetables Price Hike in Delhi) आसमान छू रहे हैं. इस वजह से लोगों की किचन का बजट बिगड़ गया है. दाम बढ़ने की वजह बताते हुए एक सब्जी विक्रेता ने कहा कि बारिश की वजह सब्जियों के उत्पादन पर असर पड़ा है. इसके अलावा पेट्रोल और डीजल की लगातार बढ़ रही कीमत भी इसकी मुख्य वजह हैं.वहीं, गाजीपुर मंडी में एक सब्जी विक्रेता ने बताया कि भारी बारिश और तेल के दाम बढ़ने से भी सब्जियों के दाम बढ़ रहे हैं. 2-3 हफ्ते पहले प्याज का थोक दाम 28-30 रुपये किलो था, जो कि अब 45-46 रुपये किलो हो गया है. वहीं, टमाटर ( Tomatoes) थोक में पिछले महीने तक 20-25 रुपये किलो में बड़ी आसानी से मिल जाया करता था, लेकिन अब यह 60 रुपये किलो में मिल रहा है. प्याज की खुदरा कीमत 60 रुपये किलो पर पहुंच गयी है. जबकि टमाटर की खुदरा बाजार में कीमत 80 रुपये किलो पहुंच गयी है. वहीं, शिमला मिर्च का थोक दाम 80 रुपये किलो हो गया है. इसके अलावा हरी मिर्च, धनिया, लोकी और तोराई समेत अन्य सब्जियों के दाम भी लगातार बढ़ रहे हैं.
Conditions For Data Software Assessment
In picking a data program for your institution, you should properly consider conditions for data software