वाराणसी का प्रशासन एक बार फिर विवादों में आ गया है इस* शहर की एक मस्जिद को गेरुआ रंग से पोतने पर विवाद हुआ है, शहर की मस्जिद को गेरुआ रंग से पोता गया। उसके बाद कई मुस्लिम संगठनों ने इस पर आपत्ति दर्ज कराई है।
योगी सरकार को घेरने का विपक्ष को फिर मिला मौका।
इसी के बहाने विपक्ष भी योगी सरकार हमलावर हो गया है विपक्ष ने एक बार फिर यूपी का भगवाकरण करने का आरोप लगाया है विपक्षी नेताओं का कहना है कि योगी सरकार जन कल्याण की काम पर ध्यान नहीं दे रही, पूरी यूपी का भगवाकरण करने पर लगी हुई है
हालांकि प्रशासन अब विरोध को देखते हुए बैकफुट पर आ गया है और फिर से मस्जिद को सफेद रंग से पोतना शुरू कर दिया है।