Shopping Cart
गोली मारकर लोगों की ले लेती है जान सेक्स वर्कर के सीरियल किलर बनने की कहानी
[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="Listen"]
News Reporter- Kaarunya
Posted- 2 years ago
News

महिला को सात लोगों की हत्या के मामले में मौत की सजा सुनाई गई. उसे जहर का इंजेक्शन लगाकर मार दिया गया. नेटफ्लिक्स (Netflix) पर आई फिल्म की वजह से महिला… दरअसल, एलीन वुर्नोस का जन्म 1956 में हुआ था. एलीन के माता-पिता उसके जन्म से पहले ही अलग हो गए थे. जब वह चार साल की थी, तब उसे और उसके भाई को दादा- दादी के साथ भेज दिया गया था उसने बचपन में ही स्कूल छोड़ दिया था और वह सेक्स वर्कर बन गई रिपोर्ट के मुताबिक 1989 और 1990 में फ्लोरिडा में एलीन ने 3 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी और उसने बताया कि यह सब उसने आत्मरक्षा में किया है वे तीनों उसके साथ जबरजस्ती संबंध बनाने का प्रयास कर रहे थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *