मुरैना शहर में चोरी की एक वारदात सामने आई है। घटना जिला न्यायालय के पीछे, ओल्ड हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की है। घर के सभी सदस्य रिश्तेदार की शादी में शामिल होने ग्वालियर गए थे। चार दिन बाद जब वापस लौटकर आए तो देखा कि घर के सभी कमरों के ताले टूटे हुए थे। उन्हें समझते देर नहीं लगी कि चोर हाथ साफ कर गए हैं। घर की तलाशी लेने पर पता लगा कि चोर जेवर व चांदी के बर्तन सहित लगभग पांच लाख रुपए का माल चुरा ले गए हैं। शुक्रवार को कोतवाली थाने में रिपोर्ट लिखाई जा रही है।
आपको बता दें, कि पुरुषोत्तम बंसल का ओल्ड हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में मकान है। उनके दो बेटे व एक बेटी हैं। बेटी की शादी हो चुकी है तथा दोनों बेटे बाहर अपने परिवारों के साथ बाहर रहते हैं। उनका एक बेटा अहमदाबाद में इंजीनियर है तथा दूसरा बेटा ग्वालियर में डॉक्टर है। उसी डॉक्टर बेटे के यहां शादी में शामिल होने के लिए दोनों बुजुर्ग पति-पत्नी ग्वालियर गए थे। शादी ग्वालियर के फाइव स्टार होटल ऊषा किरण पैलेस में हुई थी। घर में केवल दोनों बुजुर्ग पति-पत्नी ही रहते थे।बेटे के यहां शादी में शामिल होने के लिए बुजुर्ग दंपती 28 नवंबर को दोपहर मुरैना से ग्वालियर की तरफ कार से चले गए थे। वे वहां चार दिन रहे। वापस 2 दिसंबर रात साढ़े दस बजे जब वे लौट कर घर आए तो देखा कि मकान के दोनों गेट जो कि मुख्य गेट जो आगे खुलता है तथा पीछे का गेट जो कि मकान के पीछे गली में खुलता है, दोनों के ताले टूटे हुए थे। दोनों पति-पत्नी जब अन्दर घुसे तो देखा कि उनके मकान के अन्दर मौजूद सभी कमरों के ताले टूटे हुए थे। कमरे के अन्दर मौजूद अलमारियों का सामान बिखरा पड़ा था। उन्हें समझते देर नहीं लगी कि चोरी हो चुकी है। जब घर की बारीकी से तलाशी ली तो पता लगा कि कुछ छोटे-मोटे जेवरात व चांदी के बर्तन सहित चोर लगभग पांच लाख का सामान लेकर चंपत हो गए।