मध्यप्रदेश में आने वाले दो-तीन दिन लोगों के लिए मुसीबत ला सकते हैं मौसम वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि मध्य प्रदेश में बारिश के साथ-साथ कई जगह ओले भी गिर सकते हैं। इससे सर्दी बढ़ने की संभावना बढ़ जाएगी। तमिलनाडु में भी पिछले दिनों से लगातार बारिश हो रही है वहां पर सर्दी के मौसम में बाढ़ जैसे हालात नजर आने लगे हैं। मध्य प्रदेश में भी मौसम करवट बदल सकता है। मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि इस बार भारत के कई इलाकों में सर्दी अपने पिछले पुराने रिकॉर्ड तोड़ सकती है। दिसंबर के महीने में सर्दी तेजी से बढ़ना शुरू होगी। फरवरी लास्ट महीने तक कड़ाके की सर्दी पड़ने की पूरी संभावना है।
पिछले 3 सालों में नहीं पड़ी है सर्दी
मध्यप्रदेश तथा भारत के कई इलाकों में पिछले दो-तीन सालों से सर्दी सामान्य तौर पर कम रही है लेकिन इस बार सर्दी अपने पिछले पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ सकती है। हालांकि ग्लोबल वार्मिंग फिर भी पर्यावरण विश्लेषकों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। विश्व के प्रभावशाली देश अपने कार्बन उत्सर्जन में कभी नहीं कर रहे हैं जिस वजह से क्लाइमेट चेंज हो रहा है। फिलहाल मध्य प्रदेश में मौसम अपने पांव पसार चुका है, दिसंबर के महीने में बारिश होने से निश्चित ही सर्दी में तेजी से वृद्धि होगी। बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है।